चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने 31 बेटियों को सैनिटरी नैपकिंस वितरित की
फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह ने कहा कि बेटियां ईश्वर की बनाई सबसे खूबसूरत रचना
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को छितवापुर क्षेत्र में रहने वाली लगभग 31 बेटियों को सैनिटरी नैपकिंस वितरण किया गया। साथ ही फाउंडेशन द्वारा इस विषय पर जरूरी जानकारियां भी दी गई।
फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह ने कहा कि बेटियां ईश्वर की बनाई सबसे खूबसूरत रचना है। इस संसार, समाज, परिवार और घर का सबसे मजबूत स्तंभ है। किसी भी मकान को घर बनाने वाली बेटियां खुद भी स्वस्थ रहें, यह काफी अहम मुद्दा है। बेटियां स्वस्थ रहेंगी तभी तो मन लगाकर पढ़ाई करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सच है कि बहुत सी बच्चियां पीरियड्स के दौरान होने वाली परेशानियों की वजह से स्कूल नहीं जाती है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। फाउंडेशन कई वर्षों से इस विषय पर किशोरियों व महिलाओं को जागरूक कर रहा है। सैनिटरी नैपकिंस वितरण में सुमन ने सहयोग किया।