चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने बुजुर्ग की राशन सामग्री के साथ की मदद
मवैया के गुलजार नगर निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग का बीते दिनों हुई बारिश में घर का सारा सामान बह गया था
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने तंगहाली में जीवन यापन कर रहे बुजुर्ग को राशन सामग्री के साथ अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराकर राहत प्रदान की है। बुजुर्ग की गृहस्ती बारिश के कारण बर्बाद हो गई थी। फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि मवैया के गुलजार नगर निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग का घर नाले के किनारे है। बीते दिनों लगातार हुई तेज बारिश की वजह से इनका सारा सामान बर्तन, कपड़े आदि नाले में बह गया था। उनकी बहुत बुरी हालत हो गई थी। फाउंडेशन की सदस्य हिना के माध्यम से उनकी हालत पता चली। वह प्रिया सिंह के साथ बुजुर्ग के घर पहुंची। उन्होंने रजाई, गद्दा, तकिया, चादर, कंबल, कपड़े, बर्तन के साथ राशन में आटा, चावल, दाल, बेसन, तेल, चीनी, नमक, रस्क, बिस्किट्स, चूरा, साबुन आदि प्रदान किया। बुजुर्ग की मदद में श्वेता चावला,स्वाति अहलूवालिया, कुसुम वर्मा ने भी सहयोग किया।