जालसाजों मे महिला के खाते से उड़ाए 20 हजार रुपये
लखनऊ । साइबर जालसाजों ने आलमबाग में रहने वाली एक महिला के खाते से आधार कार्ड बायोमैट्रिक कर
दो बार में खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का शिकार हुई पीड़िता ने इस संबंध में कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।
प्रेम नगर, आलमबाग निवासी कल्पना चौधरी ने बताया कि उनका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा 32 बटालियन पीएसी लखनऊ में है। बीते बुधवार की रात उनके खाते से दस हजार रुपये व अगले दिन गुरूवार सुबह दस हजार निकाल लिए गए,मोबाइल पर मैसेज आने पर पैसे निकलने की जानकारी हुई। पीड़िता को
बैंक के कस्टमर केयर से बात करने पता चला कि आधार बायोमैट्रिक के क्लोनिंग कर पैसे निकाले गए है । पीड़िता का कहना है कि उन्होनें कभी आधार बायोमैट्रिक से पैसे कभी नहीं निकाले है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।