ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 4 मोबाइल बरामद

 

24 घंटे में जीआरपी पुलिस ने किया खुलासा

क्राइम रिव्यू

लखनऊ । जीआरपी पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव के मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को जीआरपी पुलिस ने ट्रेनो में यात्रियों के मोबाइल व सामान उड़ाने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए चार मोबाइल फोन बरामद किया है जीआरपी पुलिस ने शातिर चोर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

चारबाग जीआरपी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया
शनिवार को क्यू.आर.टी. टीम द्वारा ट्रेन नम्बर 05057 गोरखपुर आनन्द बिहार एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये शातिर चोर
को रेलवे स्टेशन चारबाग की पार्किंग के पास स्थित पेड़ के नीचे से दबोच लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज निषाद उर्फ टिम्मा पुत्र गणेश निषाद निवासी पाण्डेय बाजार ( अनिल कबाड़ की दुकान के पास ) डुमरियागंज रोड, थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती बताया । आरोपी काफी समय से ट्रेनो में यात्रा करने वाले  यात्रियों के मोबाइल सहित कीमती समान चोरी करने की बात कबूली,पुलिस ने शातिर लुटेरे की निशानदेही पर चार मोबाइल फोन बरामद किये। जिसकी कीमत कुल ₹40हजार रुपये है। पकड़ा गया आरोपी जीआरपी बस्ती का हिस्ट्रीशीटर भी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!