डीपीएस इंदिरानगर के समर कैंप में बच्चों ने खूब की मस्ती
11 दिवसीय कैंप में बैडमिंटन, बास्टकेट बाॅल, चेस, योगा, स्केटिंग, कराटे, टेबुल टेनिस में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर की भागीदारी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। डीपीएस इंदिरा नगर में 11 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के आखिरी दिन बच्चों ने कैंप में सीखी गतिविधियों को प्रदर्शित किया। इस कैंप में 3 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया।
समर कैंप में पेंटिंग, नृत्य-संगीत, कला, लिटिल शेफ़, टेबल मैनर, पब्लिक स्पीकिंग, कैलीग्राफी, फन विद पेपर प्लेट, ओरीगेमी, निडल वर्क, वैदिक मैथ्स, फैशन व रखरखाव, बुक रिव्यु, एनिमेशन, टाॅक विंडो आदि का प्रशिक्षण लिया। कैंप के मुख्य आकर्षण ’पाॅटर्स व्हील’ ’रोबोटिक्स’ एवं ’ऐबेकस’ रहा। वही बैडमिंटन, बास्टकेट बाॅल, चेस, योगा, स्केटिंग, कराटे, टेबुल टेनिस में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। विद्यालय की प्रधानाचार्या गजाला अफ़सर ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंप उनके चहुँमुखी विकास के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। अतः जब भी मौका मिले उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहना चाहिए तथा कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए।