डीपीएस जानकीपुरम में आरजे हंट प्रतियोगिता में बच्चों ने किया अपने टेलेंट का प्रदर्शन
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चे का सर्वांगीण विकास होना चाहिए।
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। बच्चों के सर्वांगीण विकास के संकल्प को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम आरजे हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने तरह तरह की कहानियां, कविताएं, चुटकुले इत्यादि प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के जज के रूप में मौजूद आरजे प्रतीक और आरजे सोना ने विद्यार्थियों का खूब मनोबल बढ़ाया और उनके साथ अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित जानकारियां साझा की। यह प्रतियोगिता अंतर कक्षीय थी। जिसमें कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। कक्षा 7 के विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चे का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। हर बच्चा अपने में अनोखा और प्रतिभाशाली है। हर प्रकार की प्रतिभा को मंच एवं प्रोत्साहन मिलना चाहिये और डीपीएस जानकीपुरम अपने इसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है।