डीबीएस मॉन्टेसरी स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार में मिली साइकिल तो चहक उठे बच्चे

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मानसिक व शारीरिक विकास जरूरी : डॉ दिनेश शर्मा

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। पिकनिक स्पॉट रोड स्थित डीबीएस मॉन्टेसरी स्कूल में रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करके सम्मानित किया। समारोह में प्रबंधक डीबी चौहान तथा प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह, क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तम चरित्र तथा खेलकूद द्वारा मानसिक एवं शारीरिक विकास की बात पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। डॉ शर्मा ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक बनने के लिए सदैव अध्ययन करते रहना चाहिए। तभी वह सफल शिक्षक बन सकता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने अंजली शुक्ला, आयुष यादव, भव्या यादव, उत्कर्षधर दुबे, अंजली दुबे, अंशी मौर्या, दीप्ति यादव, आयुष पलई तथा अभिनव तिवारी को साइकिल वितरित करके पुरस्कृत किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!