ढाबा संचालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
लखनऊ । मोहनलालगंज के उद्वतखेड़ा गांव में मगंलवार को ढाबा संचालक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनो ने युवक को कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखे के हुक से लटकता देखा तो कोहराम मच गया।जिसके बाद परिजन युवक को नीचे उतारकर निजी वाहन से आनन-फानन सीएचसी लेकर गये जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के उद्वतखेड़ा गांव में जितेन्द्र राजपूत(30वर्ष)अपने परिवार के साथ रहता था,वो ढाबे का संचालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था,मगंलवार की दोपहर साढे बारह बजे के करीब घर के कमरे में जितेन्द्र को साड़ी के फंदे के सहारे पंखे के हुक से परिजनो ने लटकता देखा तो कोहराम मच गया,जिसके बाद परिजन आनन-फानन जितेन्द्र को नीचे उतारकर निजी वाहन से मरणासन्न हालत में मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें जितेन्द्र ने अत्यधिक शराब के सेवन करने के चलते परिवारजनो के आहत होने से परेशान होकर आत्महत्या किये जाने का कदम उठा रहा हू मेरी मौत के बाद मेरे भाई व मां सहित परिवार को कतई परेशान ना किया जाये।हालांकि पुलिस सुसाइड नोट मिलने के बाद भी अन्य बिन्दुओ पर अपनी जांच कर रही है।