दीपावली से पहले सड़कों पर पैचवर्क के कार्य होंगे पूरे

एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिये निर्देश, सक्षम स्तर के अभियंताओं की मौके पर उपस्थिति होगी अनिवार्य

क्राइम रिव्यू
 
लखनऊ। शहर में बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर पैचवर्क के कार्य दीपावली तक पूरा करने की तैयारी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक करके इस बाबत निर्देश जारी किये हैं।
उपाध्यक्ष ने कहा कि पैचवर्क व रिसफेर्सिंग आदि के कार्य रात के समय कराये जाएं, जिससे कि काम में ट्रैफिक की बाधा न आए और आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों की मरम्मत के समय सक्षम स्तर के अभियंताओं की मौके पर उपस्थिति अनिवार्य होगी। एलडीए वीसी ने स्वयं औचक निरीक्षण करके कार्य की समीक्षा करने की बात कही। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा सड़कों की स्थिति की योजना वार समीक्षा की गयी। जिसमें यह संज्ञान में आया कि ज्यादातर कामों का एस्टीमेट हो गया है। इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंगलवार सुबह तक उनसे सभी फाइलें अनुमोदित करा लें और काम को अविलम्ब शुरू कराएं। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुनः सड़कों का सर्वे करके यह देख लें कि कितनी जगहों पर पैचवर्क का काम होना है।
उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीन काॅरिडोर व राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के टेंडर प्रोसेस होने की अंतिम प्रक्रिया में हैं और इस माह के अंत तक प्राधिकरण द्वारा दोनों कार्यों का वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, के0के0 बंसला, नवनीत शर्मा, मनोज सागर व उप सचिव माधवेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!