देवपुर पारा के एमआईजी/एसएमआईजी भवनों की रजिस्ट्री जल्द
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी देवपुर पारा आवासीय योजना स्थित एमआईजी/एसएमआईजी भवनों की रजिस्ट्री शुरू करने जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को योजना की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं।
अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता ने बताया कि बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा भवनों के निर्माण के सम्बंध में प्रगति की जानकारी ली गई। इसमें उन्हें अवगत कराया गया कि भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है तथा लीज प्लान की कार्यवाही हेतु नियोजन अनुभाग को पत्रावली प्रेषित की गई है। इस पर उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य नगर नियोजक को निर्देश दिये गए कि लीज प्लान सम्पत्ति अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करवायें, जिससे कि भवनों की रजिस्टी का कार्य शुरू हो सके। इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आवंटियों से संपर्क करके उन्हें रजिस्ट्री के लिए प्रेरित किया जाए और प्रत्येक सप्ताह उनके समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही उन्होंने भवनों में विद्युत कनेक्शन के सम्बंध में अधिशासी अभियंता विद्युत/यांत्रिक को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक कराके प्रकरण का निस्तारण करें। इस मौके पर वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, विशेष कार्याधिकारी रामशंकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।