नव युवक दल ने लोगों की दुख-दर्द को जाना
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। युवा शक्ति के संगठन नव युवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत कात्यायन ने आज राजधानी के बख्शी के तालाब क्षेत्र का दौरा कर लोगों के दुख-दर्द को जाना।
नव युवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत कात्यायन ने आज बख्शी के तालाब क्षेत्र के अनेक गांव का दौरा कर वहां के स्थानीय निवासियों से कोरोना काल में उपजी तमाम तरह की परेशानियों को जांना और अपने स्तर से दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों को आगामी विधानसभा चुनाव में सही पार्टी व सही व्यक्ति को अपना मत देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नवयुवक दल के राष्ट्रीय महामंत्री विंध्यवासिनी श्रीसानंद, प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान सहित दल के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने भी लोगों का आह्वान किया कि वह कोरोना काल में स्वयं को सुरक्षित रखें और पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसी अन्य परेशानियों के लिए सही व्यक्ति का चयन करें।