निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेला में 83 रोगियों का उपचार
मुख्य अतिथि मेजर वीके खरे, ट्रस्टी गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं होम्योपैथी के जनक डॉ० सैमुएल हनीमैन को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नहर रोड़, जानकीपुरम स्थित प्रज्ञा होम्योपैथिक क्लीनिक में रविवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन किया गया। मेले में कुल 83 रोगियों को निःशुल्क परीक्षण कर औषधि उपलब्ध कराई गई।मुख्य अतिथि मेजर वीके खरे, ट्रस्टी गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं होम्योपैथी के जनक डॉ० सैमुएल हनीमैन को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एपी शुक्ल, डॉ अंकुश शुक्ल तथा डॉ वंदना शुक्ला द्वारा माला अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा चिकित्सक दल तथा उपस्थित जनसमूह को संकल्प शक्ति के सहारे सामाजिक कार्यों में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। इस चिकित्सा मेला में डॉ लूब्ना कमाल, डॉ प्रियंका भट्ट, डॉ अमित मेहरोत्रा तथा डॉ राजीव त्रिपाठी सपना डेंटल क्लीनिक के अतिरिक्त डॉ निखिल श्रीवास्तव के साथ छात्र शुभम श्रीवास्तव, श्रेया सक्सेना, ईशान श्रीवास्तव, प्रज्ञा यादव और अभिषेक सिंह कश्यप आदि द्वारा शिविर संचालन में महती सेवाएं प्रदान की गई।