निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
राजाजीपुरम जन जागरण समिति के नेतृत्व में अभिभावकों ने सरकार से निजी स्कूल संचालकों पर अंकुश लगाने की मांग की
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राजाजीपुरम के अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस के खिलाफ मोर्चा खोला। परेशान अभिभावक शुक्रवार को सड़क पर उतर आए और हाथों में तख्तियां लेकर पैदल मार्च निकाला। राजाजीपुरम जन जागरण समिति के सदस्यों के नेतृत्व में अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने ने सरकार से मांग की कि तत्काल स्कूल संचालकों पर अंकुश लगाते हुए बढ़ी हुई फीस वापस ली जाय। संगठन के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों ने नए सत्र की शुरुआत में ही फीस बढ़ा दी थी। सरकार द्वारा 10 फीसदी फीस बढ़ाने की अनुमति मिलने के बाद 10 प्रतिशत और बढ़ा दी है। उन्होंने आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि यदि बढ़ी हुई फीस वापस न ली गई तो संगठन की ओर से स्कूलों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मार्च ई ब्लॉक मार्केट से न्यू टेम्पो स्टैण्ड तक ले जाया गया। इसमें संगठन की रेखा मिश्रा, डॉ कुलभूषण, रानी साहू, रीता सिंह, अजय तिवारी, जीशान, सफीक, दीपक मिश्रा, सुधीर सक्सेना, राहुल शुक्ला, मानसी तिवारी, अजय यादव, रवि दुबे सहित क्षेत्रीय महिला व पुरूष अभिभावक मौजूद रहे।