नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अलीगंज में टीचर ओरियंटेशन पर वेबीनार का आयोजन
देश में मिशन शक्ति एवं लैंगिक भेद पर मानसपटल को जाग्रत रखने की आवश्यकता : प्रो अनुराधा तिवारी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अलीगंज में प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी के निर्देशन में वूमेन सेल और मिशन शक्ति की टीम के द्वारा टीचर ओरियंटेशन पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया।प्राचार्या प्रो.अनुराधा तिवारी ने विषय की संवेदनशीलता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुये नवरात्रि की संकल्पना वाले देश में मिशन शक्ति एवं लैंगिक भेद के लिये मानसपटल को जाग्रत रखने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी लखनऊ यूनिवर्सिटी डॉ अर्चना शुक्ला ने पुरुष और महिला के इमोशन पर व्यापक तौर पर प्रकाश डाला तथा बच्चों की ओर से रखी गई अपनी समस्याओं का समाधान भी किया। प्रोग्राम में हाईकोर्ट की वकील ममता सिंह ने बच्चों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए मौलिक अधिकार से लेकर महिला कानून के विभिन्न स्तर को व्यापक तौर पर बहुत ही सरल ढंग से समझाया और सबको कानून का सहारा लेकर समस्या समाधान की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सविता सिंह एवं डॉ विनीता लाल ने किया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पूनम वर्मा, डॉ मीनाक्षी शुक्ला, डॉ जयप्रकाश वर्मा, डॉ शरद कुमार वैश्य, डॉ राघवेंद्र प्रताप नारायण, डॉ राहुल पटेल, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ विशाखा कमल, डॉ विवेक तिवारी और अरविंद उपस्थित रहे।