नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने ध्वजारोहण किया तथा एनसीसी की कडेट्स ने दी सलामी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने ध्वजारोहण किया तथा एन सी सी की कडेट्स ने सलामी दी। छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ साथ प्रसिद्ध झण्डा गीत एवं वन्देमातरम का वाचन भी किया। इसके पश्चात निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रोफेसर अमित भारद्वाज के संदेश का पाठ डाक्टर रश्मि बिश्नोई ने किया। छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं देश प्रेम से सराबोर रंगारंग कार्यक्रमों एवं गीतों को प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने कविता भाषण आदि का पाठ कर देशभक्ति का सन्देश दिया। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हमें शहीदों की क़ुर्बानी हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। अंत में छात्राओं की खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ प्राध्यापक और कर्मचारीगण मौजूद रहे।