परवरिश स्कूल, निराला नगर के वार्षिकोत्सव पर दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सभी हुए मंत्रमुग्ध
दिव्यांग बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर परवरिश स्कूल, निराला नगर के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप मित्र अपूर्व, सीनियर सब इंस्पेक्टर और सलमान अली काजी (दृष्टि बाधित) विशेष शिक्षक का स्वागत स्कूल की डायरेक्टर डॉ कुसुम सिंह द्वारा गुलदस्ता भेंटकर और चन्दन का टीका लगाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सर्वप्रथम दिव्यांग बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इसी क्रम में स्कूल के दिव्यांग छात्र बाजील, वैष्णवी, अलनबी, गणेश, कार्तिक, अभिनीत, रुद्राक्ष, रागिनी, आशीष यश पाण्डेय, अदनान, फलक, सोम्या, मिताली के द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात सक्षम द्वारा छु कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा और जीना यहाँ मरना यहाँ गीत गाकर लोगों की प्रशंसा बटोरी। नृत्य कार्यक्रम में हरयाणवी शैली का नृत्य वैष्णवी, सौम्या, मिताली, चांदनी, फलक और अंशिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभी छात्रों द्वारा तेरे नाल नचन नु जी करदा गाने पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। जिसपर उपस्थित लोग भी झूम उठे।