फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, लखनऊ में अब पेट्रोल 92.04 रुपये प्रति लीटर
डीजल 85.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा। इससे पहले 1 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया था उछाल
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। दो दिन के बाद सरकारी तेल कम्पनियों ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमतों में पेट्रोल (Petrol Price) में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल 85.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले 1 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया था।
इन शहरों में पेट्रोल का दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.76 85.66
मुंबई 100.98 92.99
कोलकाता 94.76 88.51
चेन्नई 96.23 90.38
भोपाल 102.89 94.19
पटना 96.90 90.94
लखनऊ 92.04 86.05
बेंगलुरु 97.92 90.81
एक जून को हुआ था पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
एक जून को पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने की शुरुआत में ही कीमत 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी।