फैजुल्लागंज में 129 कंटेनमेंट जोन, ममता ने संभाली कमान
लखनऊ । फैजुल्लागंज में 129 कंटेनमेंट जोन होने से भयावह स्थित बनी हुई है। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने स्वयं ही सैनिटाईजेशन का कार्य संभाल लिया है। ममता ने बताया की मानवता पर संकट के इस विपरीत समय में मुझे प्रशासन व नगर निगम से कोई शिकायत नहीं है, बढ़ती महामारी की रोकथाम के लिए हर नागरिक को अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बाल महिला सेवा संगठन की ओर से घैला रोड के एक दर्जन कंटेनमेंट जोन में मंगलवार को सैनेटाइजेशन किया गया है। ममता ने बताया कि संगठन की तरफ से यह कार्य नियमित जारी रहेगा। संगठन के सदस्यों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।