भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मचारियों को पटरी दुकानदारो ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, कर अधीक्षक के कपड़े फाड़े

दोनों पक्षों ने थाना घेरा, देर शाम तक चला हंगामा, दोनों पक्षों ने लिखायी एफआईआरन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। इंदिरा नगर के भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम के अधिकारियों व कर्मियो को शुक्रवार को पटरी दुकानदारों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कर अधीक्षक को पीटने के बाद उनके कपड़े फाड़ डाले। यही नहीं, बीच-बचाव को आये व्यापारियों को भी पटरी दुकानदारों ने जमकर पीट दिया।। इसको लेकर बाजार में भगदड़ मच गयी। बाद में नगर निगम कर्मचारियों ने थाने का घेराव किया। व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए। उधर, पटरी दुकानदार भी थाने पर डट गये। दोनों पक्षों ने देर शाम तक हंगामा किया। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

नगर निगम जोन सात के कर अधीक्षक राम सागर कुशवाहा टीम के साथ भूतनाथ बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। सीएम के आईजीआरएस पोर्टल पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। यहां कुछ लोगों ने तिकोनिया पार्क पार्किंग में बैंड खड़ा कर रखा था। कर अधीक्षक इसे हटवा कर जैसे वापस गए और नगर निगम की टीम ने सड़क से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो पटरी दुकानदार आक्रोशित हो गए। दुकानदारों ने नगर निगम कर्मचारियों को बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही कर अधीक्षक दोबारा मौके पर पहुंचे। उनको देख पटरी दुकानदार और नाराज हो गये। लाठी डंडे से उन पर भी हमला कर दिया।कर्मचारियों को दौड़ा कर पीटा, भगदड़ मची

नगर निगम कर्मचारियों पर पटरी दुकानदार हावी होते चले गये। इन कर्मारियों को बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कर अधीक्षक की भी पिटाई कर दी। इससे उन्हें व निगम कर्मियों को काफी चोटें आई। मारपीट-हंगामे की वजह से बाजार में भगदड़ मच गई। पटरी दुकानदारों की पिटाई से निगम कर्मी राजेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा को भी चोटें आई। भूतनाथ बाजार के व्यापारियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो पटरी दुकानदारों ने दो व्यापारी नेताओं पर भी हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तीनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गाजीपुर थाने पहुंच गए। यहां हंगामा व प्रदर्शन करने लगे। पटरी दुकानदार रमन दुबे पर नगर निगम कर्मचारियों ने 50 60 साथियों के साथ हमला करने का आरोप लगाया है। कर अधीक्षक ने उसके खिलाफ एफआईआर के लिए गाजीपुर थाने में तहरीर दी है।व्यापारी नेता भी थाने पहुंचे, तहरीर दी

भूतनाथ के व्यापारियों की भी पटरी दुकानदारों ने पिटाई कर दी। इससे व्यापारी नेता भी आक्रोशित हो गए। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता घटना की जानकारी मिलते ही समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उनका कहना था कि नगर निगम कर्मचारियों की पिटाई के दौरान जब व्यापारी भवानी शंकर शर्मा तथा प्रशांत ने बीच बचाव किया तो पटरी दुकानदारों ने उनको भी जमकर पीटा। जिसमें दोनों व्यापारियों को गम्भीर चोटें आई हैं। व्यापारी नेता ने भूतनाथ चौकी प्रभारी पर भी गम्भीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि पूरी घटना के समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, उपाध्यक्ष सौरभ अरोड़ा, अनुरूद्ध निगम, व्यापारी नेता धर्मेंद्र गुप्ता, मंत्री उबेद, अमित राजपूत सहित दर्जनों व्यापारी नेता काफी देर तक एफआईआर के लिए डटे हुए थे। लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। व्यापारी ने पटरी दुकानदार रमन दुबे, सोनू राठौर, मोनू राठौर, अमर लोधी, ठाकुर सुरेश, सुरेश अवस्थी, गौरव, मनोज सहित 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर की तहरीर दी है।

नारे लगाते पटरी दुकानदार भी थाने पहुंचे

नगर निगम टीम के साथ मारपीट करने वाले पटरी दुकानदार भी थाने पहुंच गए। जुलूस के आकार में पहुंचे पटरी दुकानदारों ने मोदी, योगी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पटरी दुकानदारों ने भी नगर निगम के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी है। पटरी दुकानदारों का कहना था कि नगर निगम ने उन्हें सामान हटाने की मोहलत नहीं दी।

नगर निगम की टीम सीएम के आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए अतिक्रमण हटाने गयी थी। पटरी दुकानदारों ने टीम को बंधक बना लिया। फिर लाठी डंडों से हमला कर दिया। एफआईआर करा दी गई है। – प्रज्ञा सिंह, जोनल अधिकारी, जोन सात, इन्दिरानगर

—–

मुकदमा दर्ज, जांच की जा रही

अतिक्रमण हटाने के दौरान यह हंगामा व मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।  – प्राची सिंह, एडीसीपी उत्तरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!