मिशन शक्ति अभियान का समाज पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव: योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मिशन शक्ति अभियान का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। महिलाओं की सुरक्षा व आत्मसम्मान के प्रति सामाजिक जागरूकता में वृद्धि हो रही है। उन्होंने इस अभियान की विभिन्न गतिविधियों को इसी प्रकार अंतर्विभागीय समन्वय से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद की समीक्षा करते हुए सभी किसानों को उपज मूल्य का त्वरित भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्हें जानकारी दी गई कि 94 प्रतिशत किसानों को भुगतान कर दिया गया है। शेष किसानों के भुगतान की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने वरासत अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी वे कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए मंडल स्तर पर स्थापित कोचिंग केंद्रों की व्यवस्थाओं एवं शिक्षण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। फील्ड में तैनात अधिकारियों को योजना के प्रभावी संचालन के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाए। उन्होंने प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के उद्देश्य से राज्य सरकार की इस योजना को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।