युवक की पिटाई से आहत किशोरी ने लगाई फांसी
जानकीपुरम इलाके की घटना, युवक के विरुद्ध पिता ने दी तहरीर
लखनऊ। युवक की पिटाई और मोबाइल छीन लेने से आहत आहत एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार में राजेश गौतम परिवार के साथ रह कर मजदूरी करते है। राजेश के मुताबिक उसकी बेटी रूबी (17) की सेक्टर तीन जानकीपुरम निवासी एक युवक से करीब दो साल से दोस्ती थी। दोनों की मोबाइल पर काफी देर तक बात होती थी। कुछ दिनों पहले इसकी शिकायत युवक के पिता से भी की गई थी। इससे आरोपी युवक नाराज था। गुरुवार को रूबी ने शिवरात्रि का व्रत रखा था। वह मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थी। तभी आरोपी युवक ने रूबी से मोबाइल छीन लिया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत होकर गुरुवार रात रूबी ने कमरे में पंखे और साड़ी के सहारे फांसी लगा लिया। रात करीब 11बजे छोटा भाई राज जब उसके कमरे में गया तो रूबी को फांसी से लटकता देख उसकी चीख निकल गई। आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।