यूपी एसटीएफ ने मुंबई में मनसे नेता के हत्यारोपी इरफान उर्फ सोनू को दबोचा
हत्या के बाद गोरखपुर में छिपकर रह रहा था शूटर, लखनऊ के कठौता झील के पास आया था किसी से मिलने, पकड़ा गया
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के थाणे में 23 नवम्बर 2020 को मनसे नेता जमील शेख की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर इरफान उर्फ सोनू को शनिवार को धर दबोचा। एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही की टीम ने शातिर शूटर को विभूति खण्ड के कठौता झील के पास से गिरफ्तार किया है। शूटर ने मुंबई के एनसीपी नेता नजीबुल्लाह के इशारे पर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।
एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के पदाधिकारी एवं आरटीआई कार्यकर्ता जमील अहमद शेख पुत्र अब्दुल रब की 23 नवम्बर 2020 को थाना क्षेत्र राबोड़ी थाणे, महाराष्ट्र छोटी मस्जिद के पास हत्या कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 497/2020 धारा 302/34 भादवि0 3/25/27 आर्म्स ऐक्ट, 37(1)/135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना राबोड़ी जिला थाणे महाराष्ट्र में पंजीकृत हुआ था। 17 मार्च 2021 कोर्ट द्वारा ओसामा एवं इरफान के विरूद्ध एनबीडब्ल्यू निर्गत किया गया था। उक्त मुकदमें फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं विवेचना में सहयोग हेतु डिप्टी कमीश्नर क्राइम ब्रॉच, थाणे सिटी द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ से अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में धर्मेश शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में सत्यप्रकाश सिंह, निरीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन एवं क्राइम ब्रॉच यूनिट-01 निरीक्षक नितिन ठाकरे से अभिसूचनाओं को साझा किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त घटना का अभियुक्त इरफान सोनू शेख मंसूरी उर्फ राजधनिया उर्फ रामधनी उर्फ पंकज उर्फ मोटू पुत्र सोनू निवासी-खीरिया, थाना गुलरिहा, जनपद-गोरखपुर गोरखपुर में ही छिपकर रह रहा है।