योग अपनाकर स्वस्थ समाज बनाने का संकल्प
पर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर में संस्था पर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने सभी लोगों से स्वस्थ समाज बनाने के लिए योग अपनाने का आग्रह किया। जबकि महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने प्राणायाम से होने वाले लाभ के विषय में बताया। मुख्य संयोजक टीएस मनराल एवं संयोजक केएन चंदोला की उपस्थित में योगाचार्य हरीश चन्द्र ओली द्वारा सूक्ष्म व्यायाम व दैनिक दिनचर्या के बहुत ही सहज व सरल योगाभ्यास तथा प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा योग को अपने जीवन में नित्य अपनाने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर प्रो आरसी पन्त, प्रेम सिंह रौतेला, पीसी पन्त, हरीश काण्डपाल, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, जीडी भट्ट, केएन पाण्डेय, डाॅ भीम सिंह नेगी, रमेश चन्द्र उपाध्याय, गोविन्द सिहं बोरा, केएन पाठक, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, शंकर पाण्डेय, पूरन जोशी, हरीश भट्ट, बलवंत वाॅणगी, डीडी जोशी, दीपक चिलकोटी, चित्रा काण्डपाल, भारती काण्डपाल, हेमा वाॅणगी, दमयंती नेगी, आशा रावत, पूनम बोरा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।