राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ आयोजन
क्राइम रिव्यू
- लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया गया।महाविद्यालय के पांच प्राध्यापकों ने लखनऊ विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिस के क्रम में ही उन प्राध्यापकों ने महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण सत्र में डॉ राघवेंद्र प्रताप नारायण ने सी बी सी एस व अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के बारे में विस्तार से चर्चा की, डॉ क्रांति सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में अग्रदर्शी उच्च शिक्षा विषय पर प्रकाश डाला, डॉ श्वेता भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में नीति क्रियान्वित करने हेतु किये गए प्रयासों और शासन द्वारा जारी किए गए शासनादेशों के बारे में सजग कराया गया और डॉ जय प्रकाश वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी, जो स्वयं शासन द्वारा गठित परिचालन समिति की सदस्य रहीं हैं, उन्होंने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सोच आने वाले समय में न सिर्फ शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने वाली है बल्कि वैश्विक पटल पर इसकी अलग छवि निकल कर आएगी, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वृहद चर्चाओं की आवश्यकता है और साथ ही साथ सभी शिक्षा से जुड़े साथियों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि वह इस नीति को पढ़ें व इस के क्रियान्वयन के लिए मंथन करे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ विवेक तिवारी, डॉरश्मि बिश्नोई, डॉ शरद कुमार वैश्य, डॉ पुष्पा यादव, डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ सारिका सरकार, डॉ विनीता लाल, डॉ सविता सिंह, डॉ पूनम वर्मा, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी शुक्ला, डॉ उषा मिश्रा, डॉ पारुल मिश्रा उपस्थित रहे।