राह चलते लोगों के लूट लेते थे मोबाइल, आठ गिरफ्तार

 

-मड़ियांव पुलिस को मिली सफलता, लूट और चोरी के 16 मोबाइल बरामद
लखनऊ। राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का मड़ियांव पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट और चोरी के 16 मोबाइल बरामद किया है। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
 डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर आईआईएम रोड से जेहटा काकोरी निवासी सतीश शर्मा, ककौली मड़ियांव निवासी सुधीर राजपूत, पीयूष यादव उर्फ अनुभव, गाजीपुर बलराम निवासी अभिषेक मिश्रा उर्फ शरद, शाहजहांपुर निवासी प्रदीप कुमार, सेक्टर क्यू अलीगंज के मो.शमशाद, इटौंजा निवासी आशीष वर्मा और बड़ा खोदान मड़ियांव निवासी रफीक सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है यह गिरोह दो या तीन-तीन की टुकड़ी बनाकर राहचलते लोगों से मोबाइल छीनते हैं, इसके अलावा रात में घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करते थे। सभी का आपरधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!