लापरवाही पर गोसाईगंज थाना प्रभारी लाइन हाजिर
हसनगंज के प्रभारी निरीक्षक अमर नाथ वर्मा को मिला गोसाईगंज थाना प्रभारी का चार्ज
लखनऊ। दक्षिणी जोन के थाना गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शिकायत को गंभीरता से न लेने के मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस कमिश्नर ध्रुव कान्त ठाकुर ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिहं को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि,हसनगंज थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा को थाना गोसाईगंज का प्रभारी नियुक्त किया है।पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को शिकायतों का गंभीरता से लेकर उनकी निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो बीते कई महीनो से गोसाईगंज थाने पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को न्याय ना मिलने की पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर को शिकायते मिल रही थी,जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने दक्षिणी जोन के अफसरो से नाराजगी जताते हुये गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिहं को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी भी दी थी,लेकिन सुधार की बजाय गोसाईगंज पुलिस की लापरवाही बढती जा रही थी।इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिहं भी लखनऊ कमिश्नरेट की बेदाग छवि को धूमिल करने से बाज नही आ रहे थे,पांच दिन पहले गोसाईगंज के गोमीखेड़ा के केशन की जमीन की खरीद के पैसो को लेकर हत्या के मामले में डेढ माह पहले मृतक केशन जी की गोसाईगंज पुलिस से दो शिकायतों के बाद कार्यवाही ना करने के शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की खूब किरकिरी हुयी थी।जिसको लेकर भी लापरवाह इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिहं पर कार्यवाही की चर्चा है।