विश्व जनसंख्या दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, विकासनगर की कार्यशाला के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के अवसर पर 11 जुलाई 2022 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “भारतीय अर्थव्यवस्था पर जनसंख्या का प्रभाव” था। कार्यशाला का आयोजन संयुक्त रूप से महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के डॉ एपी सिंह एवं अर्थशास्त्र संकाय विभाग की डॉ नीता श्रीवास्तव द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बढ़ती हुई जनसंख्या का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव है उसे लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके श्रीवास्तव द्वारा तीव्र गति से बढ़ती हुई जनसंख्या का हमारी अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव है उसे सभी के समक्ष साझा किया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, निबंध एवं पीपीटी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। अंत में कार्यक्रम का समापन डॉ तरन्नुम सिद्दीकी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया।