वैश्विक बीमारी कोरोना से मुक्ति के लिए किया सामूहिक यज्ञ
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ( आर्य समाज ) लखनऊ के आह्वान पर पिछले 2 सप्ताह से चल रहा यज्ञ
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोरोना महामारी से मुक्ति को लक्ष्य में रखकर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ( आर्य समाज ) लखनऊ के आह्वान पर शनिवार को वेदमंत्रों की ध्वनि के साथ सुगन्धित एवं औषधिक जड़ी – बूटियों से निर्मित सामग्री व घृत की आहुतियां देकर अग्निहोत्र का अनुष्ठान किया गया। साथ ही इस महामारी से मुक्ति दिलाकर सुख व शान्तिमय वातावरण निर्मित करने हेतु परमात्मा से प्रार्थना की गयी।
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, लखनऊ के प्रधान नवनीत निगम ने बताया कि कोरोना महामारी से मुक्ति को लक्ष्य में रखकर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ( आर्य समाज ) लखनऊ के आह्वान पर सामूहिक अग्निहोत्र अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त आर्यजन प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को अपने अपने घरों पर सपरिवार एक निश्चित समय प्रातः 9:30 बजे एक साथ हवन करते हैं। यह अभियान पिछले 2 सप्ताह से चल रहा है और भविष्य में भी चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान शारीरिक दूरी एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है।