शराब की दुकने खोलने की अनुमति देने पर शराब एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
● राजधानी लखनऊ में खुलेगी शराब की सभी दुकानें
● शराब कारोबारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने लिया फैसला
● शराब एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का जताया आभार
● शराब कारोबारियों के साथ साथ सूरा प्रेमियों को सरकार ने दी बड़ी राहत
लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने राजधानी लखनऊ में शराब की दुकानें खोलने का स्वागत किया है गत दिनों शराब एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में प्रदेशभर की शराब की दुकानें बंद थी जिसे करोड़ों का नुकसान प्रतिदिन का हो रहा था इस बाबत में कारोबारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर अवगत कराया* *था और प्रदेशभर मैं बंद शराब की दुकानों को खोलने की मांग की थी एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्या ने बताया प्रदेश सरकार ने शराब कारोबारियों की समस्याओं को संज्ञान में लिया और* *प्रदेशभर की शराब की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए* *शराब कारोबारी कल से राजधानी लखनऊ में शराब की दुकानें खोलेंगे शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के* *पदाधिकारी महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या , उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव , नीरज जयसवाल , संजय संजय जयसवाल , जय , नितिन सचिन जयसवाल , रमेश जयसवाल धर्मेंद् सिंह , मनोज रावत* *शंकर कनौजिया तथा देवेश जयसवाल ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और आभार जताया |