संस्कार के बल्लेबाजी से टीम सी ने पहना फाइनल का ताज
लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज द्वारा सहारा स्टेट जानकीपुरम् के क्रिकेट ग्राउण्ड में खेली जा रही दो दिवसीय ‘शिवसहाय जी क्रिकेट टूर्नामेण्ट’ के दूसरे दिन 20-20 ओवरों का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया। सेमीफाइनल मैच में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की टीम ए और टीम बी में भिड़ंत हुई। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बी ने 15.2 ओवर में विजेन्द्र के 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 108 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रही। जवाब में उतरी टीम ए ने 9 ओवरों में मात्र 58 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार टीम बी फाइनल के लिए दावेदार बनी। जिसके बाद बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन की ही टीम सी और टीम बी फाइनल में आमने-सामने थी। टॉस जीतकर टीम बी ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम सी ने 15.4 ओवर में 94 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज संस्कार ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। जवाब में उतरी टीम बी ने संघर्ष करते हुए खराब शुरूआत के साथ पारी आरंभ की और 16.1 ओवर में 76 रन पर सिमट गई। इस प्रकार टीम सी जो पहले ही दिन फाइनल में प्रवेश कर गई थी, ने 14 रनों से फाइनल का ताज अपने नाम कर जश्न मनाया। मैन ऑफ द मैच का खिताब बल्लेबाज संस्कार को मिला जिन्हांने 31 रन बनाए और 3 विकेट झटके, वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विजेन्द्र यादव को दिया गया जिन्होंने तीनों मैच में 1000 रन बनाए और 10 विकेट लिए।