समर्पण वरिष्ठ जनपरिसर, आदिल नगर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश के द्वारा भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बागा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से हुआ आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश के द्वारा भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बागा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से समर्पण वृद्धा आश्रम आदिल नगर के प्रांगण में वरिष्ठ जनों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ मेजर वी.के. खरे अध्यक्ष समर्पण वृद्धा आश्रम एवं सलाहकार वरिष्ठ नागरिक महासमिति के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महासमिति के उपाध्यक्ष अभय राज सिंह एवं वाई. पी. सिंह, महासचिव रविंद्र नाथ तिवारी एवं सचिव उपेंद्र वाजपेयी के अतिरिक्त 30 कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। ए.के. सिंह निदेशक हेल्पेज इंडिया एवं सलाहकार वरिष्ठ नागरिक महासमिति वरिष्ठ अतिथि रहे। प्रांगण में रहने वाले सभी बुजुर्गों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिससे वहाँ रहने वाले सभी बुजुर्ग खुश हुए एवं उन्होनें आयोजको की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमारी एक बड़ी समस्या हल कर दी और विशेष माँग की की ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बार बार हो। जिससे उम्र के इस पड़ाव पर हमें आने जाने की समस्या से निज़ात भी मिल जाएगी। अंत में महासचिव रवीन्द्र नाथ तिवारी ने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभवों एवं बागा हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।