सीएम से शिकायत के बाद एलडीए ने चंदन हास्पिटल को दिए जाने वाले जमीन आबंटन के प्रस्ताव को निरस्त किया
अब सवाल यह कि नियमविरुद्ध प्रक्रिया अपना रहे लोगों पर क्या कार्यवाही होगी ?
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। सीएम से शिकायत के बाद एलडीए ने चंदन हास्पिटल को दिए जाने वाले जमीन आबंटन के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।
एलडीए ने शिकायत के जबाब में कहा है कि चंदन सिंह फाउण्डेशन द्वारा अतिरिक्त भूमि आवंटन के सम्बन्ध में प्रार्थना – पत्र दिया था।
एलडीए ने माना है कि प्रार्थना – पत्र के आधार पर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
एलडीए ने अपने जबाब में कहा है कि विचाराधीन प्रक्रिया को निरस्त करते हुवे ई – आक्शन के माध्यम से प्रश्नगत भूखण्ड को विक्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है।
एलडीए ने माना कि जब ई – आक्शन के माध्यम से आवंटन होता तो वित्तीय क्षति का प्रश्न नही होगा।
एलडीए नजूल अधिकारी आनन्द कुमार सिंह लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष को जबाब भेजा है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी बना हुवा है कि आखिर वह कौन लोग है जो नियमविरुद्ध प्रक्रिया अपना रहे थे और उनपर क्या कार्यवाही होगी ?