सेवा कार्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं : पवन सिंह चौहान
वीमेन्स आर्मी ट्रस्ट का तृतीय स्थापना वर्ष धूमधाम से मनाया गया, सम्मानित हुई हस्तियां
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। वीमेन्स आर्मी ट्रस्ट का तृतीय स्थापना वर्ष धूमधाम से दूरसंचार कॉलोनी कपूरथला के बीएसएनएल हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों की विवेचना व मूल्यांकन के साथ साथ ही दो दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, महिलाओं को तीन सिलाई मशीन, 10 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान किये गये। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सदस्यों को ट्रस्ट द्वारा अंग वस्त्र व पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य, सीतापुर व एसआर ग्लोबल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने ट्रस्ट के कार्यो की जमकर प्रशंसा की। श्री चौहान ने कहा कि सेवा कार्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। वीमेन्स आर्मी इसी को शिरोधार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। कोरोना काल का समय हो या किसी जरूरतमंद को मदद उपलब्ध कराना, वीमेन्स आर्मी के सदस्यों ने आगे बढ़कर सहायता पहुंचाई है। श्री चौहान ने ट्रस्ट के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जब भी उन्हें किसी तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, वह सहयोग के लिए तैयार हैं।
मैनेजिंग ट्रस्टी रश्मि सिंह, रुचि रस्तोगी व एकता खत्री ने बताया कि ट्रस्ट पिछले तीन वर्षों से जन जागृति के विषय शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वावलंबन के कार्य कर रही है। करोना काल, भीषण शीतलहर और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भी लगातार लोगों को मदद करती आ रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डीजी स्पेशल इंक्वायरी चंद्र प्रकाश, प्रिंसिपल आरएमपी डिग्री कॉलेज पूर्व प्रांत संपर्क प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष सक्षम डॉ जयवीर सिंह, लेफ़्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, यूनिसेफ कंसलटेंट अरुणा शर्मा भी मौजूद रही।
इस पहले नन्ही नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव ने गणेश वंदना पर प्रस्तुति देकर सभी के लिए मंगल कामना की। इसके बाद बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जबकि नाटक के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम को मूर्ति आकार देने में ट्रस्ट की मधुलिका त्रिपाठी, प्रिया सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, संगीता सिंह, अलका रस्तोगी, राधा रस्तोगी, मनजीत कौर, उषा किरण, मधु कीर्ति, आरती सरकार, रानू सिंह, रागिनी दीक्षित, निशी बंसल, रेखा रूस्तगी, अनुराधा सिंह, सोनल अग्रवाल, अंशिका तिवारी, स्नेहा अवस्थी, आकांक्षा अवस्थी, संरक्षक मनोज सिंह चौहान, राजेश श्रीवास्तव, रोहित सिंह भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह, मंजू श्रीवास्तव, पर्यावरण प्रेमी व कवि संकल्प शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह, पल्लव शर्मा, नवलकान्त त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के सदस्यों ने किया पौधारोपण
इससे पहले सुबह वीमेन्स आर्मी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रिवर फ्रंट पर नीम, बरगद, पाकड़, पत्थरचट्टा, पीपल, आम, अमरूद के पौधे लगाये गये। पौधारोपण के समय मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि रस्तोगी के साथ ट्रस्ट की डॉ राधा रस्तोगी, मनजीत कौर, अलका रस्तोगी, मनोज सिंह चौहान, अनुराधा सिंह, आरती सरकार, निशि बंसल मुख्य रूप से मौजूद रही।