स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस अफसर और उसकी पत्नी पर गिरी मोदी सरकार की गाज, पति को लद्दाख तो पत्नी को भेजा अरूणाचल प्रदेश
गृह मंत्रालय ने खिरवार और उनकी पत्नी द्वारा त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के बारे में प्रकाशित खबर पर दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगी थी रिपोर्ट
मंत्रालय ने आईएएस संजीव खिरवार को लद्दाख व उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेजा
क्राइम रिव्यू
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्यागराज स्टेडियम में आईएएस दंपत्ति के कुत्ते को घुमाने के मामले को गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आईएएस संजीव खिरवार को लद्दाख स्थानांतरित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है। दोनों एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रात 10 बजे तक सभी स्टेडियमों को खोलने का आदेश जारी किया है। फिलहाल स्टेडियम शाम को 6 या 7 बजे तक बंद हैं।
गृह मंत्रालय ने खिरवार और उनकी पत्नी द्वारा त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के बारे में प्रकाशित खबर पर दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद मुख्य सचिव ने गुरुवार शाम को तथ्यात्मक स्थिति पर रिपोर्ट पेश की। इसके बाद मंत्रालय को उनके तबादले का आदेश देना पड़ा था। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोप था कि त्यागराज स्टेडियम को सामान्य समय से पहले खेल गतिविधियों के लिए बंद किया जा रहा था ताकि खिरवार अपने कुत्ते को वहां ले जा सकें।
त्यागराज स्टेडियम में टहलाते थे कुत्ता
राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और उनके कोच शिकायत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि आईएएस संजीव खिरवार अपने पालतू कुत्ते को चलने के लिए स्टेडियम में आते हैं। यही कारण है कि स्टेडियम को सात बजे से पहले ही खाली कर दिया जाता है। इससे खिलाड़ियों की नियमित ट्रेनिंग प्रभावित हो रही है। इस वजह से, कई एथलीटों ने खुद को तीन किमी दूर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है। वहीं, खिरवार ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी भी खिलाड़ी को स्टेडियम छोड़ने के लिए नहीं कहते हैं। स्टेडियम बंद होने के बाद वह चले जाते हैं। इस दौरान जब आसपास कोई नहीं होता तो वो कुत्ते को वहीं छोड़ देते हैं, लेकिन एथलीट की कीमत पर ऐसा नहीं करते।
जानिए कौन हैं संजीव खिरवार
खिरवार राजस्व विभाग के प्रधान सचिव होने के साथ-साथ दिल्ली में मंडलायुक्त भी रहे, वे नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव भी रहे। इससे पहले वे स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव भी रहे।